Jaunpur news फरार अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित
रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
फरार अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित
सरायख्वाजा क्षेत्र निवासी युवक की अंबेडकर नगर जिले में ले जाकर किए थे हत्या
डेढ़ दर्जन वांटेड मामलों में है आरोपी, अभी भी पुलिस की गिरफ्त से है दूर
जौनपुर ।
Jaunpur news जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी के खिलाफ ₹50 हजार का इनाम घोषित किया है। यह अपराधी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम नूसरुद्दीनपुर गांव का फरार इरफान पुत्र असगर है।
जौनपुर के युवक की अंबेडकर नगर जिले में ले जाकर दुशाहसिक तरीके से की गई थी हत्या।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत शुक्रवार को 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह प्रचार प्रसार भी करवाना शुरू कर दिया है।
बता दें कि नसरुद्दीन पुर निवासी फरार अपराधी इरफान कई मामलों में वांछित है। पिछले महीने अतरौरा गांव निवासी एक युवक की हत्या करके उसकी लाश अंबेडकर नगर जिले में मिली थी। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों में
मोहम्मद आरिफ, रवि कुमार और इरफान अहमद को पुलिस ने नामजद किया था। जिसमें मोहम्मद आरिफ और रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जबकि इरफान अभी भी फरार चल है।
पुलिस का कहना है कि कुख्यात अपराधी की तलाश चल रही है लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ ने अभियुक्त इरफान पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
अपराधी के बारे में जानकारी देने के लिए नसरुद्दीनपुर में लाउड स्पीकर के माध्यम से क्षेत्र में प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है । फरार अपराधी पर नजर रखी जा रही है।
