January 23, 2026

Jaunpur newsतीन दिवसीय सेवा सप्ताह अभियान का शुभारंभ

Share

तीन दिवसीय सेवा सप्ताह अभियान का शुभारंभ

अग्निशमन विभाग ने केराकत में लोगों को किया जागरूक

केराकत, जौनपुर।
Jaunpur news अग्निशमन विभाग द्वारा तीन दिवसीय सेवा सप्ताह का आयोजन तहसील मुख्यालय केराकत में किया गया।
शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम ने पूरे नगर में भ्रमण कर हर आमों खास को जागरूक किया । भीषण गर्मी में आग से होने वाले नुकसान से बचाव के तरीके भी बताएं।
इस अभियान की अगुवाई कर रहे अग्निशमन अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने की। अभियान के दौरान विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर अग्नि से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी।
जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाकर लोगों को आग लगने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
उन्होंने आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रदर्शन कर उनके उपयोग की विधि बताई गई। टीम ने दुकानदारों, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मॉक ड्रिल और फायर डेमो भी प्रस्तुत किया। जिससे लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में उचित प्रतिक्रिया देने की ट्रेनिंग मिल सके।
अधिकारियों ने कहा कि समय पर जानकारी और सतर्कता से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों व व्यवसायिक स्थलों पर अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था अवश्य करें।
अग्निशमन अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान को लोगों का भरपूर सहयोग मिला और जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।

About Author