Jaunpur news आग से सात मड़हे समेत लाखों का सामान जला

Share

आग से सात मड़हे समेत लाखों का सामान जला

दाने-दाने को मोहताज हो गया गरीब का परिवार

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर रसूलपुर गांव की निषाद बस्ती में गुरुवार की देर रात को खाना बनाते समय आग लग गयी।
इस दौरान सात रिहायशी मड़हे और वहां रखा लाखों रुपए का सामान, अनाज, बर्तन, कपड़ा व अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार के पास अब रहने खाने का कोई इंतजाम नहीं।
क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने राजस्व विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया है।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन लोग नाकाम साबित हुए।
ऊक्त गांव के खेताउ निषाद के घर में बीती रात रोज की तरह खाना बन रहा था।
उसी समय गैस पाइप लीक हो गयी। जिससे खेताऊ निषाद के तीन और उनके भाई पताउ निषाद के चार मड़हे जलकर राख हो गए। आग में साइकिल और राशन समेत कई सामान जल गए।परिवार के शोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। अग्निशमन विभाग को लोगों ने मौके पर सूचना दिया लेकिन देर से रात तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया।

About Author