January 23, 2026

Jaunpur news प्रातः 7:30 बजे खुलेंगे सभी स्कूल

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

प्रातः 7:30 बजे खुलेंगे सभी स्कूल

लू के प्रकोप से स्कूलों में बदला गया समय

Jaunpur news जौनपुर। चिलचिलाती धूप, गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिये राहत भरी खबर है। प्रदेश शासन के निर्देश पर जौनपुर के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के स्कूल खुलने और छुट्टी होने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
यह जानकारी बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने बताया कि डीएम डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर अब जिले के सभी परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड, मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोई भी संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय 19 अप्रैल से प्रातः 7:30 बजे खुलेंगे। उसके बाद बच्चों की छुट्टी दोपहर 12:30 बजे हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि जो विद्यालय शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए पाया जाएगा। उसके खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author