Jaunpur news कॉन्वेंट को टक्कर दे रहे हैं परिषदीय विद्यालय, सुभाष चंद्र

कॉन्वेंट को टक्कर दे रहे हैं परिषदीय विद्यालय, सुभाष चंद्र
कंपोजिट विद्यालय मनेछा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
खेतासराय, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के विकास क्षेत्र शाहगंज स्थित कम्पोजिट विद्यालय मनेछा का वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण भव्य समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।
विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने दर्जनों शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
दहेज प्रथा, बेटियों की शिक्षा के प्रति
बड़ों को जागरुक करते हुए बच्चों ने शानदार एकांकी नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ एआरपी सुभाष चंद्र यादव व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामस्वराथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने संबोधन में एआरपी श्री यादव ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने में लगी हुई है। बच्चों के पठन-पाठन के लिए निंशुल्क किताब व अन्य सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है । ऐसे में आप अभिभावकों का दायित्व बनता है कि अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें।
मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान चांद सुलताना , शिक्षक लोकेश मौर्या, अजय यादव , रामसकल यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अमित कुमार मौर्य ,
पूर्व ग्राम प्रधान सिराज अहमद , हेमेंद्र प्रताप सिंह ,भास्कर यादव, रीता यादव ,आनंद कुमार सिंह, दिव्या मौर्य , वीरेंद्र कुमार अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक राम स्वारथ ने किया।