Jaunpur news चेयरमैन प्रतिनिधि ने तालाब सुंदरीकरण को किया भूमिपूजन

चेयरमैन प्रतिनिधि ने तालाब सुंदरीकरण को किया भूमिपूजन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के बमैला वार्ड में नागा बाबा कुटी के ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण के लिए शनिवार को भूमिपूजन चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने किया। उन्होंने बताया कि इस तालाब के सुंदरीकरण पर 39 लाख रुपये और इसी से सटे पार्क के निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे।उन्होंने बताया कि इस तालाब के सुंदरीकरण और पार्क के निर्माण के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा गय था। इस दौरान नागा बाबा कुटी के महंत जी, पिंटू सोनकर, रामचंद्र श्रीमाली, अख्तर, अनिल सोनकर आदि उपस्थित रहे।