Jaunpur news शूटरों ने जौनपुर के होटल में खूब साधा निशाना

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
शूटरों ने जौनपुर के होटल में खूब साधा निशाना
देश के विभिन्न प्रांतो से आए हैं दिग्गज निशानेबाज
जौनपुर।
Jaunpur news जनपद में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक एयर पिस्टल, एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन शहर के होटल रिवर व्यू में किया गया है। यहां जुटे देश के विभिन्न प्रांतो से नामी गिरामी शूटरों ने जमकर निशाना साधा।
युवाओं के लिए यह कार्यक्रम बेहद ही आकर्षण का केंद्र रहा।
प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवींद्र जायसवाल ने शनिवार को किया।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा गया कि इस ओपन शूटिंग कॉम्पिटिशन में देशभर से अलग-अलग राज्यों से यहां खिलाड़ी हिस्सा लेने आए है। शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाजों की ओर से दमदार खेल देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी देश विदेश में भारत का नाम रोशन हो रहा है। आज तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में मेडल लेकर आ रहे है। जिले एवं स्टेट स्तर पर उनका चयन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों का नर्सरी का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूरे स्टेट के खिलाड़ी इस संगम में भाग ले रहे हैं । इसके लिए उनको शुभकामना दी और कहा कि शासन स्तर से खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित किया जा रहा है।
अतिथियों का स्वागत यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजधानी लखनऊ स्तर पर होने वाले इस प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर जनपद में हुआ । यही अपने आप में सबसे बड़ी सफलता है। पूर्व सांसद श्री यादव ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वह इस प्रतियोगिता में शामिल होकर कुछ नई जानकारियां सीखें। जिससे आगे चलकर देश दुनिया में जिले का नाम रोशन हो सके।