Jaunpur news 6 चिकित्सकों का पैनल करता है परीक्षण

Share

अमरनाथ यात्रा की शुरू हुई तैयारी

जौनपुर से जाते हैं प्रत्येक वर्ष 450 यात्री

अमरनाथ धाम में लगता है जौनपुर का लंगर

जौनपुर।
अमरनाथ धाम यात्रा जाने वाले भक्तों की यात्रा की तैयारी शुरू हो गई। तीन जुलाई से प्रारंभ होकर यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए जौनपुर के भक्तों का यात्रा मेडिकल पंजीकरण बनाने का कार्य शुरू हो गया है।
यह जानकारी जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति सुतहटी बाजार जौनपुर के सेवादार अजय वर्मा उर्फ अज्जू भाई ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
उन्होंने बताया कि जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी के संकल्प के साथ प्रत्येक वर्ष जिले से 450 की संख्या में महिला, पुरुष , युवा बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम की यात्रा पर जाते हैं। जौनपुर के नाम से बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम में लंगर भी चलाया जाता है।
जय बाबा अमरनाथ बर्फानी की वार्षिक यात्रा तीन जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर के 9 अगस्त तक चलेगी।
जिन भक्तों को अमरनाथ धाम की यात्रा करना है।
यात्रा का पंजीकरण बैंक और मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य जिला अस्पताल जौनपुर में शुरू हो गया है। वह
यात्रा से संबंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण आप लोग जिला अस्पताल जौनपुर में पहुंच कर करा सकते हैं ।
पिछले ढाई दशक से इस संस्था में एक कुशल सेवादार के रूप में अपनी भूमिका अदा करने वाले अजय वर्मा बताते हैं कि जिले से करीब 450 लोग प्रत्येक वर्ष जम्मू कश्मीर अमरनाथ धाम यात्रा में जाते हैं। अकेले 150 यात्रियों का सामूहिक जत्था अपनी सेवा समिति के नेतृत्व में जाती है।
उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तीर्थराज गुप्ता मोबाइल नंबर 9235229740 , धर्मपाल मोबाइल नंबर 9333091744, अजय वर्मा अज्जू मोबाइल नंबर 9919598921 से संपर्क कर यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जौनपुर से बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्री
बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन और हिमगिरी ट्रेन, सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से ही जाते हैं।

6 चिकित्सकों का पैनल करता है परीक्षण
Jaunpur news जौनपुर। अमरनाथ श्राइन बोर्ड जम्मू एंड कश्मीर पूरे देश में बैंक का निर्धारण करता है यात्रा परमिट इस बैंक से ही आपको प्राप्त होगा स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के डॉक्टरों का पैनल अमरनाथ साइन बोर्ड जम्मू एंड कश्मीर से तय करके भेजता है। वही डॉक्टर आपका मेडिकल परीक्षण करेंगे। जिसमें 6 डॉक्टर का पैनल होता है। सभी लोग अलग-अलग आपका चेकअप करेंगे । जब वह आपको बिल्कुल फिट लिखेंगे तब आप फाइनल यात्रा के योग्य माने जाएंगे।
यदि वह अनफिट लिख दिए तो आप यात्रा के अयोग्य हो जाएंगे।

बॉक्स

जौनपुर में पीएनबी बैंक से होता है निर्धारण
जौनपुर।
जब आप मेडिकल फिट हो जाएंगे तब मेडिकल प्रमाण पत्र लेकर के आप पूरे देश में हर जिले में जहां-जहां बैंक का नाम निर्धारित रहेगा। उसे बैंक में जाने पर किस डेट में आप यात्रा करना चाहते हैं और किस रूट से जाना चाहते हैं। पहले बालटाल मार्ग है। दूसरा रूट पहलगाम चंदनवाड़ी मार्ग है। यह आपको तय करना है कि आपको किस मार्ग से यात्रा करना है। बैंक आपको इस यात्रा मार्ग का यात्रा परमिट उस डेट का प्रदान करेगा । तब आप यात्रा के लिए ऑथराइज्ड हो जाएंगे। जौनपुर में पंजाब नेशनल बैंक निर्धारित किया गया है

About Author