Jaunpur news हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार

7 अप्रैल को विवाद में हुई थी हत्या

शाहगंज, जौनपुर।
Jaunpur news शाहगंज कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में सात अप्रैल 2024 को जय चंद्र पुत्र दयाराम उम्र करीब 22 वर्ष कि विपक्षियों द्वारा मामूली विवाद में लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई थी। इस दौरान उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर ओमप्रकाश बिंद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उधर मृत्यु होने पर 105 भारतीय न्याय संहिता 2023 की बढ़ोतरी करते हुए दो अन्य अभियुतों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त में राम लखन बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामबरन निवासी ग्राम मानीकला हाल पता हुसेनाबाद शाहगंज कोतवाली और भानमती देवी पत्नी ओमप्रकाश बिंद निवासी हुसेनाबाद शाहगंज के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी दोपहर सवा 12 बजे रोडवेज डिपो शाहगंज परिसर से किया गया है। जब वह कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में थे।

About Author