Jaunpur news प्राथमिक विद्यालय जफराबाद के बच्चो ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

Share

प्राथमिक विद्यालय जफराबाद के बच्चो ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली
बच्चो का नामांकन शिक्षकों एवं अभिभावक की जिम्मेदारी- अमरेश कुमार सिंह

Jaunpur news जफराबाद, जौनपुर।
अभिनव प्राथमिक विद्यालय ज़फराबाद में शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान की विशाल रैली निकाली गयी।
रैली में विद्यालय के शिक्षकों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
भ्रमण के दौरान बच्चों ने स्कूल चलो अभियान से संबंधित पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया। जैसे विविध स्लोगन बोलते हुए लोगों को नामांकन के लिए प्रेरित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने गांव में आम लोगों के सामने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक नामांकन कराना हम शिक्षकों और अभिभावकों की जिम्मेदारी है ।
बच्चों का दाखिला होगा तो गांव और जिले का नाम रोशन होगा।
क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर देश के भविष्य को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने लोगो से अपील किया कि सबसे योग्य शिक्षक सरकारी स्कूलों में है । बेहतर भविष्य के लिए अपने बच्चों का अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में नामांकन कराएं । उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसा दिया कि इस बार पूरे ब्लॉक क्षेत्र में इस विद्यालय का नामांकन सबसे अधिक रहेगा ऐसा प्रयास किया जाएगा।
स्कूल चलो अभियान के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश सिंह द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निवेदिता श्रीवास्तव,साजेश सिंह , मालविका सिंह, लीना सिंह, अंजू सिंह, भरत लाल बरनवाल, ऋचा चित्रांसी, संगीता मौर्या, मीना बरनवाल सहित एस एम सी के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे |
सभा की अध्यक्षता अरविन्द शुक्ला व संचालन लक्ष्मी कांत सिंह ने किया ।

About Author