Jaunpur news आभूषण छिनैती , दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस नही कर सकी खुलासा

आभूषण छिनैती , दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस नही कर सकी खुलासा
स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश
जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड काली नगर चौराहा स्थित एक आभूषण की दुकान से दो महीने पहले हुई 6 लाख के सोने के जेवरों की छिनैती के मामले में पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
जिससे उक्त दुकानदार सहित स्वर्ण व्यवसायियो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि बीते 11 फरवरी को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड कलीनगर चौराहे स्थित थाना क्षेत्र की मैरा गांव निवासी लालजी सेठ के आभूषण की दुकान से दोपहर में ढाई बजे एक बाइक से दो बदमाश पहुचकर सोने के गहने खरीदने की बात कह के छह लाख के सोने के आभूषण से भरे ट्रे को लेकर सेवईनाला बाजार के तरफ फरार हो गए थे। उस समय घटना से क्षेत्र के हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी पर सीओ केराकत अजीत रजक थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय के साथ घंटो तक छानबीन किया था। तथा मुकदमा भी दर्ज किया था।
सीओ केराकत द्वारा आभूषण के दुकानदार लालजी सेठ को उस समय आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उक्त घटना का खुलासा कर बदमाशों को गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना की खुलासा नही किया जा सका। जिससे दुकानदार लालजी सेठ सहित अन्य दुकानदारों में अभी भी आक्रोश व्याप्त है। वही निसान गांव के सुभाष यादव के घर मे तीन महीने पहले हुई डेढ़ लाख के गहनों की चोरी का भी खुलासा अभी तक पुलिस नही कर सकी है।