Jaunpur news बांस काटते समय गिरा विद्युत तार,चपेट में आने से युवक की मौत

बांस काटते समय गिरा विद्युत तार,
चपेट में आने से युवक की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
बरसठी,जौनपुर।
Jaunpur news जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में मंगलवार को बांस काटते समय विद्युत तार गिरने से उसकी चपेट में आया युवक झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां हालत गंभीर होने पर उसकी देर रात को मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ पूत था। पूरे परिवार के जिंदगी उसी के सहारे चल रही थी।
चिकित्सकों का कहना है कि आग की लपेट में आने से युवक पूरी तरह से झुलस गया था।
पल्टूपुर गांव निवासी 35 वर्षीय इन्द्रेश यादव मंगलवार शाम को अपने बांस की कोठ से बांस काट रहा था। कोठ के बगल से गुजरा विद्युत तार अचानक टूट कर गिर पड़ा। उस समय विद्युत आपूर्ति होने के कारण इन्द्रेश बुरी तरह से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजन व गांव के लोग इलाज के लिए मड़ियाहूं निजी अस्पताल ले गये।
स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
बुधवार को परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक इन्द्रेश घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके पास चार बच्चे है, और पत्नी उषा देवी का रोरोकर बुरा हाल है।