January 24, 2026

Jaunpur news पांच दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन ऋतेश्वर जी महाराज के द्वारा हुआ रामपुर कला में भक्तों की लगी भीड़

Share

पांच दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन ऋतेश्वर जी महाराज के द्वारा हुआ रामपुर कला में भक्तों की लगी भीड़

Jaunpur news जौनपुर । मछलीशहर थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में पांच दिवसीय हनुमत कथा में लाडली निकुंजवन महराज , आनंदम धाम पीठ वराहघाट लाडली निकुंजवन मार्ग वृंदावन धाम परमपूज्य सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज का आगमन हुआ । कोई पांच दिवस ए हनुमान कथा में भक्तों की भीड़ लग गई। वही महाराज जी के द्वारा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर इंसान डिप्रेशन की जिंदगी में जी रहा है और हनुमत कथा सुनने से लोगों को डिप्रेशन व तनाव से मुक्ति मिलती है और साथ ही साथ हा प्रयागराज के महाकुंभ का सफल आयोजन होने पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ था। जिसमें करोड़ों लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया । वही महाराज ने आम जनमानस से अपील की है कि जौनपुर की जो आवाम है वह इस कथा में पहुंचकर कथा का आनन्द ले और विवेक सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय कथा कार्यक्रम में प्रतापगढ़ कुंडा के सांसद राजा भैया और गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी होंगे सम्मिलित और आसपास के नागरिकों से भी अपील की इस कथा में आकर भाग ले और प्रसाद ग्रहण कर जीवन सुख बनाये।

About Author