Jaunpur news सिकरारा और सरपतहा के थानेदारों के बदले कार्यक्षेत्र

सिकरारा और सरपतहा के थानेदारों के बदले कार्यक्षेत्र
Jaunpur news जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार ने जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने व अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम जिले के सिकरारा और सरपतहां थानों के थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बदल दिए।इसी क्रम में सिकरारा थानाध्य्क्ष अमित सिंह को सरपतहां व सरपतहा के थानेदार उदयप्रताप सिंह को सिकरारा की कमान सौंपी। मंगलवार देर शाम दोनो थानेदारों ने अपना कार्यभार संभाल लिए।