Jaunpur newsराम नाम के जप से ही हो जाते हैं सभी दुख दर्द दूर– डॉ मदन मोहन मिश्र

Share

राम नाम के जप से ही हो जाते हैं सभी दुख दर्द दूर– डॉ मदन मोहन मिश्र

इमलों पांडेय पट्टी गांव में चल रहे सात दिवसीय राम कथा के प्रथम दिन कथा सुनने के लिए पहुचे सैकड़ो श्रद्धालु

जफराबाद।

Jaunpur news क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी गांव के शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय राम कथा में सैकड़ो श्रद्धाल कथा सुनने के लिए पहुचे।
कथा के प्रथम दिन सोमवार शाम को वाराणसी से पधारे मानस कोविद डॉ मदन मोहन मिश्र ने कहा कि निर्बल बलवान से डरता है, मूर्ख विद्वान से डरता है निर्धन धनवान से डरता है किंतु बलवान विद्वान धनवान ये तीनो चरित्रवान से डरते हैं। उन्होंने नारद प्रसंग की चर्चा करते हुए कि कहा अहंकार व्यक्ति को समाप्त कर देता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने धन दौलत और शोहरत पर कभी भी घमंड नही करना चाहिए। सदैव प्रभु राम का स्मरण करते हुए अपने दायित्यों का निर्वाहन करते रहना चाहिए। प्रभु के स्मरण से ही दुख दर्द दूर हो जाता है। प्रतापगढ जनपद से पधारे मानस प्रवक्ता पंडित आशुतोष द्विवेदी ने कहा कथा हमारे जीवन की व्यथा को समाप्त कर देती है, कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कथा श्रवण मात्र से मंगल प्रदान कर देती है।
कथा वाचकों का स्वागत व्यवस्थापक शीतला प्रसाद मिश्र ने माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर किया।
इस अवसर पर विजय नारायण तिवारी, अजय मिश्र, शिवेश मिश्र, संजय मिश्र, अशोक यादव, सुखराम बिंद, धनंजय मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

About Author