October 15, 2025

Jaunpur news जजसिह अन्ना का हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे

Share

जजसिह अन्ना का हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे—-

Jaunpur news मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर जजसिह अन्ना ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को धरना स्थल कलेक्ट्रेट में बैठ गए। पूर्व में जजसिह अन्ना व भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के सामने अनशन कारियों ने धरना प्रदर्शन किया। खूब जमके शिक्षा विभाग व भ्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करवाने की मांग की है। साथ ही थाना मुंगराबादशाहपुर में तैनात तत्कालीन विवेचक एस आई राजेंद्र प्रसाद के द्धारा उक्त कालेज से संबंधित विवेचना में एफ आई आर के विपरीत की गई विवेचना की जांच कराकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करवाने की मांग की है। अनशन के माध्यम से कूट रचित व स्वरचित सूची से कराएं गए वर्तमान प्रबंध समिति को निरस्त किया जाए,1985 के पूर्व विधिक सूची से चुनाव कराया जाए, हिंदू इंटर कॉलेज की पांच बीघा पांच विस्सा   जमीन को वापस दिलाया जाए, चुनाव में मृतकों में राम अछैबर पाण्डेय व गिरजाशंकर दुबे का हस्ताक्षर बनाना, तीन साल के लिए कराया गए फर्जी चुनाव के कार्यकाल को पांच वर्ष के लिए बढ़ाना, हाईकोर्ट के आदेश का अनदेखी करना, प्रबंध समिति निरस्त होने के बाद भी प्रबंधक द्धारा बैंक से पैसा निकालना आदि व्यापक पैमाने हुए फर्जी वाड़ा को उठाया गया।पूर्व अपर महानिदेशक भारत सरकार व अध्यक्ष हिंदू इंटर कॉलेज मुक्ति मोर्चा संघर्ष अध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय,जय प्रकाश दूबे,प्रबंधक लाल बहादुर पाल,बाबू राम पटेल, महिला अध्यक्ष रेखा सिंह, सुशील फ़ौजी, नवल किशोर गुप्त,चन्द्रशेखर शुक्ला,गिरीश गौड़,अशोक कुमार व अजय मौर्या आदि थे।

About Author