Jaunpur news यूजीसी से मिली अनुमति, होगा दाखिला

Share


विधायक रागिनी सोनकर की पहल पर उम्मीद हुई पूरी

यूजीसी से मिली अनुमति, होगा दाखिला

जौनपुर।
Jaunpur news बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की है।
पहले चरण के उपरांत बची हुई रिक्त सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से आग्रह किया था, जिसे अब स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
दलित छात्रा शिवम सोनकर के धरने पर बैठने का मामला देश और प्रदेश स्तर पर मीडिया में सुर्खियों पर छाया था।
अपने समाज से जुड़े दलित छात्र के इस मुद्दे को लेकर
जिले के मछलीशहर विधानसभा की सपा विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने बेहद ही गंभीरता से लेते हुए वह खुद धरना स्थल पर पहुंची। प्रतिभाशाली छात्र से मुलाकात कर उसकी बात को बेहद संजीदगी से लिया । विधायक श्री सोनकर ने खुद उसके हौसले को बढ़ाते हुए उसे न्याय दिलाने के लिए
राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी के अध्यक्ष से मुलाकात किया। इसके बाद यूजीसी से अनुमति शनिवार को मिली तो जिले के अन्य प्रतिभाशाली छात्र छात्रों का हौसला बढ़ गया।
डॉ रागिनी सोनकर की इस पहल से विश्वविद्यालय के दर्जनों शोधार्थियों को नया रास्ता मिला है। साथ ही विश्वविद्यालय के पठन-पाठन और शोध के माहौल को मजबूती मिलेगी।

About Author