Jaunpur news तमंचा कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

तमंचा कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur news एसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को दो शातिर अपराधियों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
शाहगंज कोतवाली पुलिस को इन अपराधियों की लंबे समय से तलाश थी।
शाहगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पहचान कलीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम रामनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर व दूसरे की पहचान महताब पुत्र उस्मान खान निवासी ग्राम रसूलपुर दियरा थाना बेवाना जनपद अम्बेडकर नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने दावा किया की मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग समय में यह गिरफ्तारी की गई है। तलाशी के दौरान
उनके पास से एक नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
उनके खिलाफ जनपद सुल्तानपुर व अंबेडकर नगर में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सैयद हसन जाफर,
रिजवी सिंह, प्रशान्त सिंह शामिल रहे।