Jaunpur news आठ अप्रैल से शुरू होगा संविधान व आरक्षण बचाओ गोष्ठी

Share

आठ अप्रैल से शुरू होगा संविधान व आरक्षण बचाओ गोष्ठी

पीडीए समाज को जागरूक करने की हुई तैयारी, राकेश

जौनपुर।
जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के मियांपुर स्थित एक लान में हुई।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक संविधान और आरक्षण बचाओ गोष्ठी आयोजित कर पीडीए समाज को जागरूक करने की कार्य योजना तैयार हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सप्ताह भर गोष्ठियां आयोजित कर संविधान और आरक्षण बचाने का संकल्प लिया जाएगा।
अब पीडीए एकता और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम बूथ स्तर पर अनवरत चलता रहेगा।
जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देते हुए नए नामों को जोड़ने, विलोपन, संशोधन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची की निगरानी आवश्यक है। उन्होंने सभी विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिया कि बीएलए की सूची का सत्यापन कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर सूची बननाये।
बैठक को पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, दीपचंद राम, विवेक रंजन यादव, जितेंद्र यादव, रुखसार अहमद, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, कैलाशनाथ यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, सूर्यभान यादव, पवन कुमार मंडल, डा. अमित यादव, सुशील श्रीवास्तव अन्य सपाजनों ने संबोधित किया।
इसके पहले उपस्थित जनों ने आनंद पांडेय को समाजवादी मज़दूर सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उमाशंकर पाल, निज़ामुद्दीन अंसारी, पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी, भूपेश पांडे, आलोक त्रिपाठी,
कमालुद्दीन अंसारी, अनवारूल हक गुड्डू, मालती निषाद, सोनी सेठ,अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल ने किया।

About Author