January 25, 2026

Jaunpur news बंद पड़े मकान को चोरों ने लाखों की किया चोरी

Share

बंद पड़े मकान को चोरों ने लाखों की किया चोरी

चांदी के सामान व पीतल के बर्तन भी उठा ले गए चोर

सिकरारा, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के सिकरारा थाना अंतर्गत खानापट्टी गांव में बंद पड़े एक मकान को चोरों ने जमकर खंगाला।
मकान मालिक का दावा है कि मकान में रखा चांदी का सामान, पीतल के बर्तन, इनवर्टर, बैटरी, दो घरेलू सिलेंडर, पांच बोरी सरसों के साथ कपड़ा व अन्य घरेलू समान चोरी हुआ है जिसकी कीमत लगभग एक लाख से अधिक बताई जा रही है।
उक्त गांव निवासी अधिवक्ता चित्रांगद सिंह के पांच भाइयों में कुछ लोग शहर के तारापुर कालोनी में तो कुछ मुंबई शहर में रहते है।
महीने दो महीने में कोई घर आ जाता था। शनिवार की शाम ग्रामीणों ने देखा कि मुख्य दरवाजे पर लगा ताला की कुंडी टूटा पड़ा है। लोगो ने सूचना उनके परिजनों को दिया। सूचना पाकर चित्रांगद सिंह के छोटे भाई अधिवक्ता अजय सिंह मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। रविवार को उन्होंने थाना पर तहरीर देकर करवाई की मांग किया है।

About Author