Jaunpur news पत्थर गड्डी उखाड़ने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Share

पत्थर गड्डी उखाड़ने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

टीम के जाते ही दूसरे स्थान पर गाढ़ दिया पत्थर गद्दी

जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अमाई गांव में पैमाईश के बाद पत्थरगड्डी उखाड़ दिए जाने पर विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है।
ग्राम निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र यज्ञ प्रसाद तिवारी ने आरोप लगाया हैं कि आराजी नंबर 512 की पैमाइश राजस्व टीम द्वारा 16 मार्च को किया गया था।
आरोप है कि राजस्व टीम द्वारा पैमाइस के बाद सीमांकन कर पत्थर गड़वाया गया था।जिसे विपक्षी राजेश कुमार,विशालऔर अशोक कुमार की पत्नी ने उखाड़ कर दूसरी जगह गाड़ दिया।
कहा कि प्रार्थी के मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्रार्थी ने थाने में सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी जो रिपोर्ट देते हैं उसी आधार पर कार्रवाई की जाती है। रही बात पत्थर गड्डी उखाड़ने का किसी को हक नहीं है ।
ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बॉक्स

पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार को दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि अभियुक्तगण शफीक पुत्र रफीक निवासी ग्राम एकौना और कमलू यादव निवासी ग्राम कुछमुछ को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।

About Author