Jaunpur news केक काटकर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

केक काटकर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर कस्बा में नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में भाजपा का स्थापना दिवस रविवार को केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को भी बताया गया। इस मौके पर चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने कहा कि प्रदेश में आठ वर्ष में जितना विकास कार्य हुआ । उतना देश की आजादी के समय से लेकर आज तक किसी अन्य सरकार में नहीं किया गया। समाज के हर वर्ग को एक साथ लेकर सरकार उनके विकास के बारे में सोचती है।
जबकि पूर्व की सरकारों ने सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को चिन्हित करके योजनाओं का लाभ दिया।
ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब हमें 2027 के चुनाव में एकजुट होने की जरूरत है।
इसके पहले अध्यक्ष श्री सोनकर ने केक काटा। और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
इस मौके पर संतोष गुप्ता, अजीत चौहान, सागर साहू, पिंटू सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।