Jaunpur news जमानतदार को उठाने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश,पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

जमानतदार को उठाने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश,पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
जौनपुर-हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
Jaunpur news इनामी आरोपी अनुज मौर्य के जमानतदारों के जमानत वापस लेने और उसके द्वारा कोर्ट में समर्पण के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने और जमानतदार को कोर्ट कक्ष के बाहर से उठा ले जाने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है ।अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस आरोपी का एनकाउंटर करना चाहती थी।जब आरोपी सरेंडर कर दिया तो पुलिस ने जमानतदार को उठा लिया। यह बहुत ही गलत प्रक्रिया है। इस संबंध में बार अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि पुलिस की इस कार्य प्रणाली से अपराध को बढ़ावा मिलेगा।न्यायालय की गरिमा के खिलाफ पुलिस ने कार्य किया है।इस कृत्य से न्यायालय की गरिमा घटी है।यह सरासर गलत है। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस ने यह कृत्य करके न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का काम किया है। जंगल राज कायम नहीं होना चाहिए।सिविल कोर्ट कैंपस में भी यदि लोग असुरक्षित रहेंगे तो सुरक्षा कहां मिलेगी। अगर पुलिस इसी तरह की हरकत करेगी तो न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।न्यायाधीश को इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।