Jaunpur news 44 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन

Share

44 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन

दो के खिलाफ मुकदमा

जंघई,जौनपुर।
Jaunpur news जंघई स्थित विद्युत उपकेंद्र के चौकीखुर्द गांव में विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय के निर्देश पर शनिवार को अवर अभियंता जंघई अमित कुमार के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें 44 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को विच्छेद कर एक लाख तीन हजार की राजस्व वसूली करते हुए दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया।
इस दौरान विद्युत अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के ऊपर करीब 27 लाख से अधिक रुपए का बकाया हैं।
उन्होंने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना मे भी यह बड़े बकायेदार विद्युत उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराए । जिसके चलते बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके विद्युत तार को विच्छेदन करा दिया गया।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिना बिल जमा किये यदि बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया तो सीधे मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। विद्युत विभाग के आकस्मिक जांच से बड़े बकायेदारों में खलबली मची है। बीवीविद्युत टीम में चंदन मिश्र, प्रदीप कुमार दुबे, अशोक कुमार, आकाश तिवारी, सोहन,जयशंकर , अजित, अनिल, अनुज सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author