Jaunpur news मारपीट पर आमादा पांच गिरफ्तार

मारपीट पर आमादा पांच गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खलसहा नटन बस्ती में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे तथा पुलिस के पहुंचने पर भी मारपीट पर अमादा हो गए जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि खलसहा नटान बस्ती में दो पक्षों में आपस में झगड़े की सूचना पर उप निरीक्षक रामलाल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स पहुंची तो समझाने बुझाने के बाद भी दोनों पक्ष शांत नहीं हुए तथा मारपीट पर आमादा हो गए। जिस पर पुलिस ने आशीष नट, राजू नट, रोहित नट, गोलू नट, तथा दूसरे पक्ष से नौशाद को हिरासत में लेकर चालान कर जेल भेज दिया।