Jaunpur news एक नज़र इधर भी

Share

एक नज़र इधर भी

संक्षिप्त खबरें

शार्ट सर्किट से कूड़े में लगी आग

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक बिजली के 11हजार वोल्ट का केबिल जलने लगा। जल रहे केबिल की चिंगारी से नीचे पड़ा हुआ कूड़ा भी तेज लपटों के साथ जलने लगा। कूड़ा के जलने से आसपास के दुकानदारों और निवासियों में बेचैनी बढ़ गयी। प्रधान प्रतिनिधि बुलट सिंह ने इसकी तत्काल सूचना बिजली विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

About Author