Jaunpur news 1, 6 करोड़ की लागत से होगा बड़े हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

Share

1, 6 करोड़ की लागत से होगा बड़े हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

राज्य मंत्री ने पूजन करके की शुरुआत

जौनपुर ।
Jaunpur news शहर के सिपाह स्थित प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार की पहल शुरू हो गई है।
एक करोड़ छह लाख रूपये की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा इसका सुंदरीकरण किया जायेगा। प्रदेश के राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव  द्वारा आचार्य डॉ रजनीकांत द्विवेदी, डॉ गंगाधर शुक्ला और प. जटाशंकर  द्वारा मंत्रोच्चारण शनिवार को पूजन व शिलान्यास करके किया गया। इस बड़े हनुमान मंदिर में नगर क्षेत्र के अलावा बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं । मंदिर का परिसर बड़ा है किंतु जर्जर स्थिति में है। 
शिलान्यास के दौरान  राज्यमंत्री ने कहा कि बड़े हनुमान का मंदिर जनपद का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जनपद के लोगो के आस्था का केंद्र भी है आज शिलान्यास से इस मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत हो जाएगी, इसके साथ ही पांच और मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को शासन ने स्वीकृत किया है।
                   इसके अलावा नगर क्षेत्र में 40 और सड़कों के पुर्ननिर्माण का कार्य स्वीकृति हो चुका है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।
               शिलान्यास के कार्यक्रम में
डॉ विमला सिंह, डॉ राम सूरत मौर्य,मनीष श्रीवास्तव, डॉ कमलेश निषाद, सारिका सोनी, प्रशांत सिंह, पूर्व सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय,
नगर उद्योग व्यापार मंडल खेतासराय के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा
प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ ब्रह्मेश शुक्ल ने किया।

About Author