Jaunpur news मंत्री गिरीशचंद्र ने किया खादी ग्रामोद्योग भंडार का उद्घाटन
मंत्री गिरीशचंद्र ने किया खादी ग्रामोद्योग भंडार का उद्घाटन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार से प्रमाणित मां शीतला खादी संस्थान खलसहा और खादी ग्रामोद्योग भंडार शीतला चौकिया का मंगलवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धर्मापुर खादी ग्रामोद्योग समिति लालजी यादव रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा गांधी जी एवं मां शीतला जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके भव्य खादी ग्रामोद्योग भंडार का उद्घाटन किया गया। मां शीतला खादी संस्थान के मंत्री अच्छेलाल यादव, प्रीतम खादी संस्थान के मंत्री राजेश सरोज, धर्मापुर खादी ग्रामोद्योग के मंत्री गौरव यादव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि खादी वस्त्र ही नहीं विचार है। स्वदेशी अपनाइए खादी ग्रामोद्योग से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। विशिष्ट अतिथि लाल जी यादव ने बताया कि खादी के कपड़े वाता अनुकूल होते हैं गर्मी में ठंडा जाड़े में गरम का एहसास दिलाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयहिंद यादव, ग्राम प्रधान अशोक यादव, पूर्व ग्राम प्रधान खलसहा ओमप्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, भोला यादव,, छोटेलाल यादव, पूर्व प्रधान भीम सोनकर, उमाशंकर यादव, प्रधान विनोद कुमार यादव, शिवधनी यादव, रंग बहादुर यादव, राजेश यादव उपस्थित रहे।
