Jaunpur news शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह
शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह
Jaunpur news जौनपुर: स्थानीय राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज जौनपुर के सभागार में शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सत्यराम प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शंभू राम विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य अखिलेश्वर शुक्ल एवं विद्यालय के उप प्रबंधक जियाराम यादव रहे। कार्यक्रम में विद्यालय में पूर्व कार्यरत डॉ सुभाष सिंह अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य बीआरपी इंटर कॉलेज एवं ओम प्रकाश शाही जो इस वर्ष अशोक इंटर कॉलेज हरखपुर से प्रधानाचार्य के पद से अवकाश ग्रहण किए हैं, तथा विद्यालय से इसी वर्ष अवकाश ग्रहण कर किए श्री ओम प्रकाश सिंह, बिंदु सिंह एवं गत वर्ष अवकाश ग्रहण किए डॉ अशोक मिश्र को विद्यालय में उनके योगदान एवं कुशल शिक्षक के रूप में कार्य कर अवकाश ग्रहण करने पर उपस्थित अतिथियों द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र एवं उपहार द्वारा सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चौबे ने अपने सभी साथियों के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए विद्यालय में उनके योगदान की चर्चा किये। मंचासिन उपस्थित सभी अतिथियों ने अवकाश ग्रहण कर चुके सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को उनके सुखमय जीवन के लिए कामना व्यक्त किये। इस समिरोह में विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर प्रेमचंद, डॉ विश्वनाथ, डॉ बृजेश सिंह, अशोक कुमार तिवारी, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रामप्रताप, डॉ रमेश, पवन कुमार साहू,संजय सिंह, आनंद तिवारी, डॉ नागेंद्र प्रसाद,रंजना चौरसिया, राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक , शिक्षिका एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता बृजभूषण यादव ने किया।
