Jaunpur news महिलाओं पर हमला, 2 पर केस दर्ज

घर में घुसकर महिलाओं पर हमला, 2 पर केस दर्ज
Jaunpur news जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया में दबंगों का कहर एक परिवार पर जमकर बरपा। बीते रविवार की आधीरात लगभग 12 बजे शराब के नशे में दबंगों ने घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा, उनके बेटे और बहू को लाठी से पीटा। सूचना 112 नम्बर पर देने पर पहुंची टीम ने परिवार की जान बचाई। सोमवार शाम दो सगे भाइयों पर केस दर्ज हो गया है।
तारापुर तकिया निवासी नूर मोहम्मद मजदूरी करते हैं। आरोप है कि बदलापुर पड़ाव निवासी सगे भाई वसीम और एजाज ने उद्दंडता में उनके घर की बिजली काट दी। नूर मोहम्मद ने पूछा तो दोनों उन्हें लाठी से पीटने लगे। बचने के लिए वो घर में भागे लेकिन वहां भी उन्हें लाठी पड़ती रही। बीच बचाव करने पहुंचीं मां आसिया और उनकी पत्नी रुखसाना को भी पीटा। सिर पर लाठी लगने से आसिया वहीं बेहोश हो गईं। चीख पुकार मचने पर लोग पहुंचे लेकिन दोनों भाइयों के भय के कारण कोई बीच-बचाव नहीं कर पाया। पीड़ित ने 112 नम्बर पर फोन किया। थोड़ी ही देर में पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिवार की जान बचाई। गंभीर हालत में पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार को वसीम और एजाज के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।