August 10, 2025

Jaunpur news एआईसीटीई से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता

Share

पीयू को एआईसीटीई से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता

जौनपुर।
Jaunpur news वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता मिली है।
ये प्रोग्राम इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम में सीटें 60 से बढ़ाकर 120 कर दी गई हैं।

इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में हासिल किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर और इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. सौरभ पाल की देखरेख में विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों इंजी. सत्यम उपाध्याय, इंजी. सौरभ वी. कुमार और इंजी. अशोक यादव ने इस प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण किया है।

बॉक्स
शैक्षणिक प्रतिष्ठा को मिलेगा नया मुकाम,प्रो, वंदना सिंह
जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए इंजीनियरिंग के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई मिलेगी। इसका लाभ अकेले सिर्फ जौनपुर नहीं बल्कि पूर्वांचल के हजारों छात्र छात्राओं को मिलेगा।

About Author