August 10, 2025

Jaunpur news ईद उल फितर पर छा गई खुशियों की बहारअकीदत के साथ गले मिल, कहा ईद मुबारकहर किसी ने खूब चखा स्वादिष्ट मीठी सेवईं का स्वाद

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

ईद उल फितर पर छा गई खुशियों की बहार
अकीदत के साथ गले मिल, कहा ईद मुबारक
हर किसी ने खूब चखा स्वादिष्ट मीठी सेवईं का स्वाद
दस्तरखान में देर रात्रि तक सज गई सेवईंयों की खुशबू
मुल्क में अमन चैन के लिए अल्लाह से मांगी दुआ
सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहा जिला प्रशासन
जौनपुर।
Jaunpur news एक माह तक चले माहे रमजान के बाद सोमवार को ईद- उल- फित्र का पर्व जिले भर में बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। ईद की नमाज में हिस्सेदारी के लिए सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचने का सिलसला शुरू हो गया था। शिया- सुन्नी समुदाय के छोटे- बड़े, नन्हे -मुन्ने बच्चे और बुजूर्ग नए .नए परिधानों में सिर पर टोपी लगाए ईद की विशेष नमाज अदा करने के लिए पहुंच गए।
माह.ए. रमजान के तीस रोजे की समाप्ति के बाद फिजा में ईद की खुशियां बिखर गईं। जिसका असर देर रात्रि तक देखा गया। हर कोई एक दूसरे को ईद उल फितर की मुबारक वाद देते हुए सेवंईयों का स्वाद लेता रहा।
इसके पहले मछलीशहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में अपने तय समय पर ईद उल फितर की विशेष नमाज पढ़ी गई।
हजरत मौलाना अब्दुल जाहिर खुसैमा ने नमाज अदा कराई।
नमाज के पहले तकरीर में मौलाना आफाक, मौलाना ताज, मौलाना फारूख रब्बानी ने बयां किया।
मौ. ताज ने कहा जिस तरीके से मुसलमान पूरे महीने परहेज व मुस्तैदी से नमाज रोजे व तिलावते कलामे पाक करता रहता है। ठीक उसी प्रकार आगामी 11 महीने भी इसे जारी रखना चाहिए। यहां शाही ईदगाह में ईद की मुबारकवाद देने के लिए धर्म- सम्प्रदाय की दीवारें भी आड़े नहीं आई।
कमेटी के जनरल सिक्रेटरी शोएब खान अच्छू,
सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष इरशाद मंसूरी, कमाल आजमी, डॉ इरफान अंसारी, मुमताज अली एडवोकेट, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के जिलाध्यक्ष शकील अहमद, इंद्रभान सिंह इंदु, सपा जिला महासचिव आरिफ हबीब, मोहम्मद ताबिश छोटू, अरशद कुरैशी, रुखसार अहमद, फिरोज अहमद पप्पू ,सलीम खान, शकील मंसूरी
अन्य ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद उल फितर की मुबारकवाद दी।
इस मौके पर श्रवण जायसवाल, नेयाज ताहिर शेखू, कमालुद्दीन अंसारी समेत भारी सख्या में लोग नमाज स्थल पर मौजूद रहे। पूरे दिन स्वादिष्ट मीठी सेवई खाने और खिलाने का दौर जारी रहा।

बॉक्स

हुसैनिया नकी फाटक में ईद की नमाज़ संपन्न , मुल्क की सलामती के लिए हुई दुआ
जौनपुर । ईद के मौके पर शिया समुदाय की नमाज़ हुसैनिया नकी फाटक में सोमवार को धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने अदा कराई । नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी । नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारक बाद दी। इस मौके पर मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाकी कहा की ईद का पवित्र त्यौहार पर हम सभी लोगो का फ़र्ज़ है कि हमारे पड़ोस मे रहने वाले गरीब ,मजबूर ,बेसहारा लोगो की हम मदद करें उनको अपनी खुशी मे शामिल करें । उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस मोहल्ले या बस्ती मे कोई ऐसा घर या परिवार हो जिनकी ईद की व्यवस्था ना हो पा रही हो तो हम सब का कर्तव्य है कि पहले उसकी ईद की व्यवस्था करें ।
मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने ईद की नमाज़ अदा कराने के बाद मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई। उन्होंने लोगो से अपील किया कि मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे ।
इस मौके पर मोहम्मद मुस्तफा , नजमुल हसन नजमी , लाडले ज़ैदी , शाहिद ज़ैदी ,समर आफताब , बेलाल हसनैन , आरिज ज़ैदी , अज़ीज़ हैदर हिलाल , सलमान रज़ा, अनवारूल हसन , परवेज हसन , मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सोहराब, सरदार हुसैन खान बबलू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही ।

बॉक्स
अकीदत के साथ मनाई गई ईद
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
ईद-उल-फितर का पर्व सोमवार को कस्बा समेत क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया। कस्बा के गौरा ईदगाह में हाफिज आमिर, कुकुहां मोड़ स्थित ईदगाह में हाफिज मोहम्मद अशहद, बंजारेपुर के मस्जिद तैयबा में हाफिज तालिब, जामा मस्जिद में हाफिज मो. उमर और बमैला स्थित मस्जिद इमामियां में मौलाना सैयद मो. जुहेर रिजवी ने ईद की नमाज अदा करायी। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गयी। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। क्षेत्र के चोरसंड, बारी, भदेवरा, दुधौड़ा, इटैली व गजना के ईदगाहों व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी।

बॉक्स
पुलिस रही अलर्ट
खेतासराय।
खेतासराय कस्बा के शाही ईदगाह में कारी जलालुद्दीन बरकाती ने नमाज अदा कराई। यहां मौलाना हामिद रजा ने तकरीर किया।
इसके अलावा बाराकला और टालवाली मस्जिद में ईद उल फितर की विशेष नमाज अदा की गई। क्षेत्र के गुरैनी, मानी कला, शाहगंज, खुटहन में भी ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
सुबह से शाम तक ईद उल फितर की बधाइयां और किस्म किस्म के पकवान एक दूसरे को खिलाने में लोग लगे रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर पूरे दिन इलाके में पुलिस के सायरन बजते रहे। सीओ शाहगंज अजित सिंह चौहान के साथ खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय चक्रमण करते रहे।

About Author