August 10, 2025

Jaunpur news छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

Share

छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

मौत के रहस्यों को खंगालने में जुटी पुलिस

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news जिले के गौराबादशाहपुर कस्बा के थाना मोड़ पर किराये के मकान में रह रही एक डी फार्मा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
परिजन भी मौके पर पहुंच गये।
बताते हैं कि विनीता विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्री राजबहादुर निवासी बांकी थाना सिकरारा की निवासी है।
वह नयनसंड स्थित एक फार्मेसी कालेज में डी फार्मा की छात्रा रही। रविवार की रात में किसी समय उसने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा लिया। सोमवार को सुबह दरवाजा न खोलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारा। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया है।
छात्रा की मौत के मामले में पुलिस गहराई से छानबीन में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल से इस पूरे मामले में काफी कुछ खुलासा हो सकता है ।
हालांकि इसको लेकर पुलिस उसकी कुछ सहेलियों और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों से भी बातचीत करने की बात कर रही है। उधर छात्रा के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपनी इस प्रतिभाशाली बेटी की मौत को गले नहीं उतार पा रहे हैं।

About Author