Jaunpur news शाहबडेपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति सात घण्टे रहेगी ठप

Share

शाहबडेपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति सात घण्टे रहेगी ठप
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के शाहबडेपुर विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति शनिवार को दिन में 10 बजे से शाम के सात बजे तक ठप रहेगी।
जेई नितिन निगम ने बताया कि महरुपुर स्थित बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के परिसर से 33 केवी लाइन शाहबडेपुर फीडर को शिफ्ट किया जायेगा।इस लिये सात घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिये शट डाउन लिया गया है।शिफ्टिंग होने के बाद आपूर्ति बहाल हो जाएगी

About Author