Jaunpur news सीरत कमेटी के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सीरत कमेटी के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
Jaunpur news जौनपुर। मछली शहर ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली,सचिव इरशाद अहमद अध्यक्ष सदर,नूरूज्जमा द्वारा उप जिलाअधिकारी को ज्ञापन देकर ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें। सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान ने बताया 8 बजकर 30 मिनट पर ईद की नमाज शाही ईदगाह में पढ़ी जाएगी। उन्होंने बताया ईदगाह की साफ सफाई रंग रोगन कर दिया गया है। मौके पर रिजवान अहमद,फैजान अहमद ,अकरम ,अजमत राईन, शेरु सभासद ,इश्तियाक अहमद एडवोकेट, शम्स मेराज अब्बासी, आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद