Jaunpur news आपसी प्रेम व सौहार्द का पैगाम देता है रोजा इफ्तार

आपसी प्रेम व सौहार्द का पैगाम देता है रोजा इफ्तार ।
महराजगंज रोज़ा इफ्तार में हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखीं मिसाल
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद शानू
महराजगंज (जौनपुर)
छेत्र केवटली बाजार स्थित जामा मस्जिद के बगल दिलशाद अहमद शानू पत्रकार के आवास पर मंगलवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। 24 वाॅ रोज़ा इफ्तार में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक साफ़ दिखाई पड़ीं। इफ्तार के बाद मौलाना महताब अंसारी साहब ने मगरिब की नमाज़ अदा कराकर देश में अमन चैन, आपसी सौहार्द खुशहाली व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। रोज़ा इफ्तार पार्टी में शामिल ओम प्रकाश सेठ उर्फ पिंटू प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व बी.डी.सी अच्छेलाल यादव, परम संत श्याम लाल सतनाम बंसी व अब्दुल लतीफ अंसारी ने कहां कि रोज़ा इफ्तार आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है साथ ही सबके सुख-दुख में साथ चलने कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मोहसिन ने सलाहकार फिरोज अहमद , नईम अंसारी अंसार अहमद शेबू , फुरकान व दर्जनों समेत आदि लोगों ने कहां कि इंसानियत से बढ़कर कोई मज़हब नहीं होता है। रोज़ा इफ्तार से सामाजिक समरसता का पैगाम छिपा होता है। जिससे समाज में एकता और सद्भाव मजबूत होता है। उन्होंने अपील किया कि ईद के पहले अपने पड़ोसियों, असहायों व गरीबों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी ईद भी अच्छी तरह से हो सकें। रोज़ा इफ्तार में भारी संख्या में लोगों ने इफ्तार किया। इस अवसर पर संजय दुबे पूर्व प्रधान, ओम प्रकाश सेठ उर्फ पिंटू प्रधान प्रतिनिधि,फिरोज अहमद, जमशेद अहमद सोनू, हफीज अहमद,अब्दुल हक अंसारी, पप्पू जायसवाल,अनवारूल हक अंसारी, गुलाम मोहसिन, रामसागर रावत, संतोष पटेल अध्यापक,विजय जायसवाल, रमजान अली, खुर्शीद अहमद बच्चा, मोo ताज, प्रमोद उर्फ बब्लू जायसवाल, आदि मौजूद रहे।