Jaunpur news सिकरारा में एक दुष्कर्म का मामला,पीड़िता जिला अस्पताल भर्ती

सिकरारा में एक दुष्कर्म का मामला,
पीड़िता जिला अस्पताल भर्ती
दुष्कर्म के इस मामले को दबाने में जुटी थी पुलिस
जौनपुर।
Jaunpur news जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मामला सोमवार का बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले को पहले पुलिस दबाने में जुट गई थी लेकिन उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए हाथ पैर मारने लगी।
उधर पुलिस का दावा है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती की हालत गंभीर देख उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम किशन बिंद है।
आरोप है कि सोमवार को दिन में एक गांव की युवती सरसो काटने खेत में गई थी। खेत के समीप पहले से ही घात लगाए एक युवक उसे फुसलाकर अपने घर के समीप एक पुराने खाली पड़े मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने धमकी भी दिया किसी से कुछ न बताए। घर पहुँची तो उसके कपड़े से रक्तस्राव निकलता देख उसके परिजन पूछताछ की तो उसने सब बता दिया। परिजन पुलिस को सूचना देने के साथ पीड़िता को समीप के ही एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले गए।
अधिक रक्तस्राव होने के कारण निजी चिकित्सक ने भी जवाब दे दिया। घबराए परिजन पुलिस को सूचना देकर इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।