Jaunpur news सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने के चलते हुआ एक्सीडेंट
तीसरे साथी ने लगा रखा था हेलमेट, इसलिए बच गई जान
रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय जौनपुर।
Jaunpur news स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर शाहगंज मार्ग पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस पूरे हादसे की मुख्य वजह बाइक सवार युवकों द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा है। तीसरे जिस साथी की जान बच गई उसने हेल्मेट लगा रखा था।
इस बात की चर्चा पूरे इलाके में है कि अगर मोबाइल पर बात न करते तो शायद उनकी जान बच जाती।
खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी संतोष राजभर पुत्र ललसू राजभर उम्र तकरीबन 28 वर्ष, उज्जवल राजभर पुत्र रतीलाल राजभर उम्र करीब 16 वर्ष, अनुराग पुत्र राजेंद्र एक ही बाइक पर सवार होकर जौनपुर की तरफ रात्रि लगभग 9बजे जा रहे थे। जौनपुर शाहगंज नेशनल हाईवे पर
मनेछा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने संतोष और उज्जवल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुराग को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसे लेकर परिजन एक निजी अस्पताल चले गए जहां पर अनुराग का इलाज चल रहा है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक संतोष दो भाई तीन बहन में तीसरे नंबर पर था 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी जिसके पास 4 वर्ष की एक बच्ची है।
निधन की खबर लगते ही पत्नी वंदना का रो-रो कर बुरा हाल है। उज्जवल राजभर तीन भाई में दूसरे नंबर पर था घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
तीनों युवक आपस में दोस्त हैं । ये सब बीती रात लवायन ग्राम के अहिरि खेतार में एक तेरहवीं में शामिल होने के लिए गए थे। वहां रहने के दौरान रात में ही किसी के फोन आने पर जौनपुर जाने के लिए तैयार हो गए।
उधर अचानक यह हादसा होने की खबर उनके घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोंनो मृत व घायल युवक के परिवार वाले प्रदेश में रहकर रोजी-रोटी कमाते हैं।
वह लोग भी ट्रेन पकड़ कर घर के लिए रवाना हो गए हैं।
उधर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बॉक्स
मोबाइल पर बात न करते तो शायद बच जाती जान
जौनपुर।
बेहद ही मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले दोनों युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम फसरा हुआ है। एक साथ दो युवकों की लाश को देखते ही हर कोई गमगीन है।
घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है।
वह खुद यह कह रही हैं की बेटवा हमार गाड़िया चलावत की मोबाइल पर बात ना करत तो शायद बच जाती जान।
घटनास्थल पर जुटे लोगों का कहना है की बाइक की स्पीड बहुत तेज थी । इसलिए घटना के बाद दोनों युवक के शरीर से काफी खून बह गया । चोट भी अधिक लगने से उनकी जान चली गई।