Jaunpur news रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ होली मिलन समारोह।

रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ होली मिलन समारोह।
Jaunpur news जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद के पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल द्वारा रविवार को सायं आयोजित होली मिलन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। कृष्णा मिश्रा झांकी ग्रुप एवं सूरज सांवरिया म्यूजिकल टीम के कलाकारों द्वारा एक बढ़कर एक होली गीत तथा झांकी पेश कर वातावरण को होलीमय कर दिया गया। उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल एवं उनके पुत्र शिवम बरनवाल द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी आगन्तुकों को अबीर गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया गया और सभी अतिथियों एवं नगर पंचायत जफराबाद के पूर्व सभासदों का मंच पर माल्यार्पण कर तथा उन्हें अंगवस्त्रम भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डा. मंगला प्रसाद बरनवाल, भाजपा सिरकोनी मंडल अध्यक्ष रजनीश चौबे, दुर्गा महासमिति के संरक्षक निखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, रमेश जायसवाल, अम्बरीश सिंह, अमरनाथ यादव, विजय बरनवाल आदि उपस्थित रहे।