January 24, 2026

Jaunpur news वीर बलिदानियों के 94 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित

Share

वीर बलिदानियों के 94 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित

राष्ट्रवीर सेना द्वारा गोमती तट हनुमानघाट पर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के 94 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों से सभी का मार्गदर्शन हुआ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि समाज में अपने वीर बलिदानियों योद्धा के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए सेना उपाध्यक्ष रोहित साहू ने सभी को यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति जो किसी भी क्षेत्र में हो अधिकारी से लेकर कर्मचारी शिक्षक व माता पिता अपने दायित्व को पूरे निष्ठा से निर्वहन करे जिससे अच्छा समाज तैयार हो यह भी राष्ट्र भक्ति की श्रेणी में आता है वहीं राज कालेज चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने कहा एक दूसरे का परस्पर सहयोग से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है सदैव सभी का सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ मदन मोहन वर्मा, डॉ सूरज जायसवाल,नीरज सेठ , हिमाचल सेठ, प्रीतम सोनी, गुरुप्रसाद, जगमेंद्र निषाद, अनिकेत गुप्ता, अमरेन्द्र तिवारी,अजयजी, एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता , आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये सेना प्रमुख के नेतृत्व में बलिदान दिवस पर रोहित साहू ,गुरुप्रसाद ,नीरज सेठ ,अविनाश सेठ,शिवम् जायसवाल ने ब्लड डोनेट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया राष्ट्रवीर सेना प्रमुख महेश कुमार ने सभी लोगों को धन्यवाद किया भारत माता के आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

About Author