Jaunpur news महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमार्टिकस लर्निंग कारपोरेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बैंकिंग एंड फाइनेंस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अमार्टिकस लर्निंग टीम से सत्य प्रकाश सिंह और उत्कर्ष कुमार बतौर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित थे। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अंग्रेजी एक ग्लोबल लैंग्वेज होने के कारण बेहतर करियर विकल्प चुनने का मार्ग खोलती है। करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट के इस कार्यक्रम में कुल 135 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से ऑनलाइन टेस्ट एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयनित सफल छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग के उपरांत मल्टीनेशनल, रिटेल एवं इनवेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र में प्लेसमेंट दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ० सर्वेश दुबे द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉ० श्याम बाबू, डॉ० विमल कुमार, डॉ० गिरीश कुमार त्रिपाठी, डॉ० धीरज शुक्ल, डॉ० मुकेश कुमार, डॉ० संजय तिवारी, शुभम मौर्य सहित महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।