Jaunpur news कथा व्यास पंडित श्री गोपीनाथ शास्त्री मानस कोकिल भगवताचार्य के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा की हो रही अमृत वर्षा

Share

नगर के श्री ठाकुर जी रामजानकी गुरुधाम ,पक्का पोखरा द्वारा आयोजित हो रहा है श्री विष्णु महायज्ञ एवम् श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा

कथा व्यास पंडित श्री गोपीनाथ शास्त्री मानस कोकिल भगवताचार्य के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा की हो रही अमृत वर्षा

शाहगंज ,(जौनपुर) नगर के श्री ठाकुर जी रामजानकी गुरुधाम ,पक्का पोखरा पर श्री ठाकुर जी राम जानकी मन्दिर ट्रस्ट( पक्का पोखरा) द्वारा इन दिनों श्री विष्णु महायज्ञ एवम् श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का भव्य आयोजन किया जा रह है। जिसमें 18 मार्च को कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन तथा मण्डप प्रवेश, 19 मार्च को वेदी पूजन एवं से 7 बजे से कथा व्यास पंडित श्री गोपीनाथ शास्त्री मानस कोकिल भगवताचार्य के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा के रूप में प्रारंभ हुआ हैं। 20मार्च से 25 मार्च तक प्रतिदिन 9बजे से हवन पूजन , परिक्रमा, एवं सायं 7बजे से श्रीमद् भागवत कथा हो रहा हैं। और 27 मार्च को महा प्रसाद वितरण और भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कथा व्यास पण्डित श्री गोपीनाथ शास्त्री ( मानस कोकिल भगवताचार्य ) ने सभी भक्तजनों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हो कर पुण्य के भागी बनाने की अपील की है । साथ ही अन्य अनुष्ठान के व्यवस्थापक पंडित केशव नाथ त्रिपाठी,प.सुरेश चंद्र तिवारी,प. दिवाकर मिश्र, प.अभय मिश्र, प. सूरज मिश्र , प. अंकुर मिश्र, प. राम जी मिश्र, प. अनिल तिवारी शास्त्री ने भी इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस आयोजन में मुख्य यजमान सहित सभी यजमान भक्तिभाव से आचार्यों के दिशा निर्देशन में श्री विष्णु महायज्ञ में पूजन करते दिखाई दिए।

About Author