Jaunpur news करंजाकला क्षेत्र पंचायत की बैठक में 7 करोड़ 82 लाख का बजट हुआ पास

Share

करंजाकला क्षेत्र पंचायत की बैठक में 7 करोड़ 82 लाख का बजट हुआ पास

विकास के मुद्दों विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पास

Jaunpur news जौनपुर । करंजाकला विकासखंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई । जिसमें विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ 82 लाख का बजट पास किया गया। नाली खरंजा शौचालय जैसे विकास योजनाओं को लेकर और ग्रामीण समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख यादव ने कहा कि गांव में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाएगी विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है और व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर कार्य किया जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन ने कहा कि गांव में विकास कार्यों पर किसी तरह की लापरवाही न की जाए। मनरेगा नाली खंङजा सड़क आवास शौचालय जल निकासी अन्य मुद्दों पर समस्याओं पर काम किया जाय और केन्द्र प्रदेश सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन करने में किसी तरह की लापरवाही ना करें। अन्यथा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी पवन कुमार ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला और प्रस्तावों के प्रति लोगों को अवगत कराया और पक्के कच्चे कार्यों नलकूप पर भी काम कराए जाने पर जोर दिया गया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकेसर पाल शरद सिंह एडीयो पंचायत रामकृष्ण यादव नागेंद्र यादव एडीओ आईएसबी विनोद श्रीवास्तव ,जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडीओ प्रमोद कुमार रमेश यादव मौजूद रहे।

About Author