January 24, 2026

Jaunpur news एस.पी.ई.एल कार्यशाला का आयोजन

Share

Jaunpur news जौनपुर : एस.पी.ई.एल कार्यशाला का आयोजन थाना जलालपुर में हुआ। डॉ.अवधेश कुमार मौर्य, जिला नोडल अधिकारी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर राम सजन यादव निरीक्षक थाना जलालपुर तथा महिला उपनिरीक्षक चिंता राय ने कहा कि पुलिस न्याय प्रणाली आपकी सुरक्षा के लिए है, इसकी जानकारी को जन-जन तक पहुंचकर निर्भय एवं जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग कीजिए। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न डिजिटल क्राइम ब्रांच प्रभारी, महिला हेल्पलाइन प्रभारी, सड़क सुरक्षा प्रभारी इत्यादि उपस्थित रहे।। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान छात्र एवं छात्राओं को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, विशेष अपराध संबंधित अधिनियम, आधुनिक पुलिस कार्य प्रणाली, 1930 साइबर हेल्प लाइन,महिला मिशन शक्ति,1090 वूमेन पावर लाइन,181 वूमेन हेल्प,112 पुलिस इमरजेंसी सेवा इत्यादि के बारे में संबंधित प्रभारियो द्वारा दी गई। नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने सभी को सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा जागरूकता के लिए शपथ दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं आरक्षी राजन कुमार पासवान व महिला आरक्षी गोल्डी प्रतिमा ने किया एवं धन्यवाद डॉ. सोमारू राम प्रजापति, एन.एस.एस. प्रभारी जलालपुर महाविद्यालय जौनपुर ने किया, महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Author