November 5, 2025

Jaunpur news होली से आपसी स्नेह-प्रेम भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है।

Share

होली मिलन समारोह के माध्यम से सद्भावना क्लब ने दिया एकता भाइचारा व सौहार्द बढाने का संदेश
होली से आपसी स्नेह-प्रेम भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है।
Jaunpur news सद्भावना क्लब जौनपुर मेन द्वारा होली मिलन समारोह क्रिकेट कोच विवेक यादव जी केरोडवेज स्तिथ लान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शामे ग़ज़ल गीत संगीत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गीत-कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में जहां सभी सदस्यों ने अपने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया, जो कार्यक्रम में जान डालने का काम किया।
इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने अतिथियों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या, सचिव विनीत गुप्ता सह सचिव हर्ष माहेश्वरी सह कोषाध्यक्ष चंद्रेश मौर्या ने अतिथियों को हर्बल अबीर का तिलक लगाकर व गुलाब की पंखुड़िया डालकर सम्मान किया। और फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल अस्थाना पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने कहा कि होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व हैं, और इस तरह के होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर रेनू बैंकर ने भी गीत गाकर सभी को आकर्षित किया।
संचालन सचिव विनीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल मीरा बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू शशि कला साहू, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह अवतार जायसवाल सरोज जायसवाल ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए होली के महत्व पर प्रकाश डाला पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने सभी सदस्यों को होली की बधाई देते हुए समाज में भी प्रेम का रंग भरने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विवेक यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरी, महेंद्र प्रताप यादव, डॉ हिर्दय मोहन केसरवानी, विकास अग्रहरी, अतीत मौर्या,ताहिर क़ादरी सोनू, प्रितेश गुप्ता, एजाज़ अहमद, अमित निगम,अमित गुप्ता, मोहित मौर्या,असगर मेहदी,नागेंद्र यादव राज कॉलेज, अखिलेश अग्रहरी, रविकांत जायसवाल, गौरव यादव, मोहम्मद आसिम आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author