Jaunpur news मुखबिरी का आरोप लगाकर युवक से मारपीट

मुखबिरी का आरोप लगाकर युवक से मारपीट
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के धनेजा गांव के पास से पुलिस ने मारपीट कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।घटना मुखबिरी को लेकर हुई।
जलालपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव तथा विकास यादव उर्फ नसुढ़ी यादव धनेजा गांव के एक युवक को मारपीट रहे थे।उन लोगों को शक है कि वह युवक पुलिस का मुखबिर है।घटना के दौरान किसी ने हल्का इंचार्ज धनुषधारी पाण्डेय को सूचना दे दिया।वे तत्काल मौके पर पहुंच गए।मौके से दोनो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए युवकों में एक जलालपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है।पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों का शान्ति भंग में चालान कर दिया गया है।