Jaunpur news सरसो की 16 बिस्वा खड़ी फसल कटवा लेने का आरोप

Share

सरसो की 16 बिस्वा खड़ी फसल कटवा लेने का आरोप
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव निवासी एक किसान ने आरोप लगाया कि उसकी 16 बिस्वा खड़ी सरसों की फसल गांव का एक व्यक्ति कटवा के ले गया।उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
उक्त गांव के दिनेश मौर्य ने आरोप लगाया कि उसी गांव के ही वीर बिहारी ने बीती रात में उसकी 16 बिस्वा खड़ी सरसो की फसल कटवा लिया है। सुबह जानकारी हुई पूछने गया तो वीर बिहारी के परिवार के सदस्यों द्वारा गाली- गलौज दिया गया।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामला कुछ और है।हालांकि दोनों पक्षों को मंगलवार की सुबह बुलाया गया है।मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author