Jaunpur news चार महिलाओं सहित आठ का हुआ चालान

Share

मुम्बई में लड़की को भगाने को लेकर तनाव में चार महिलाओं सहित आठ का हुआ चालान
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के पहेतिया गांव निवासी आठ लोगों का पुलिस ने रविवार को चालान भेज दिया।इनमें चार महिलाएं हैं।
ऊक्त गांव निवासी प्रदीप यादव का पुत्र अतुल यादव मुम्बई में गांव के ही रमेश यादव के परिवार विनय यादव की लड़की को भगा के गया है।मुम्बई में उनके द्वारा आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया गया।उसी मामले को लेकर गांव में दोनो पक्षों के परिवार के लोगों में काफी तनाव चल रहा है।मामला काफी गम्भीर होता देखकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने एस आई सजंय कुमार मय फोर्स गांव गए।वहां से दोनो पक्षों को थाने लाया गया।वहां काफी समझाया गया।परन्तु दोनो पक्षों के व्यवहार को देखकर चालान भेजा गया।एक पक्ष के रमेश यादव उनकी पत्नी रीना यादव तथा दूसरे पक्ष के प्रदीप यादव,राजेश यादव पुत्रगण स्वर्गीय सुखई राम यादव,मिथिलेश यादव पुत्र राजेश यादव,रीना यादव पत्नी रमेश यादव,पुष्पा पुत्री राजेश यादव,रीता पत्नी राजेश यादव तथा सविता पत्नी अखिलेश यादव का चालान हुआ।

About Author