Jaunpur news पुरानी पेंशन हेतु 2004 बैच के शिक्षकों से भराया गया था विकल्प पत्र

Share

शिक्षकों के विकल्प पत्र की सूची जारी न होने से भड़के संगठन के लोग

पुरानी पेंशन हेतु 2004 बैच के शिक्षकों से भराया गया था विकल्प पत्र

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ किया जंग का ऐलान

जौनपुर ।

Jaunpur news उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। संगठन के पदाधिकारी व संयुक्त कार्यसमिति की बैठक में रविवार को
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने साफ तौर पर कहा कि हमारी मांगों को प्रदेश सरकार अगर जल्द नहीं मांगेगी तो हम सड़क से लेकर सदन तक धरना देने के लिए बिवस होंगे।
रविवार को मियापुर स्थित डी जी एस स्कूल में हुई बैठक में शिक्षा एवं शिक्षक हितों के संबंध में चर्चा की गई । पुरानी पेंशन हेतु 2004 बैच के शिक्षकों को विकल्प पत्र भरवाने के बाद अग्रिम कार्रवाई न होने पर पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया । जबकि अन्य विभागों की सूची जारी की जा रही है ।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की महत्ता को समझाते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बताया कि आधुनिक युग में अपने संवर्ग के अस्तित्व की रक्षा करने हेतु शिक्षक तथा कर्मचारी संगठन की नितांत आवश्यकता होती है।
इसी दृष्टि से 1921 ई0 में प्राथमिक शिक्षकों ने अध्यापक मण्डल नाम की संस्था का गठन किया। जिसका उद्देश्य शिक्षा एवं शिक्षार्थियों के हितों की रक्षा करना था।
शैनः शैनः अध्यापक मण्डल शक्तिशाली होता गया तथा शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करने लगा।
1951-52 में संघ ने प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया। क्षुब्ध होकर सरकार ने इसकी मान्यता समाप्त कर दी। परन्तु 1957 में संगठन की शक्ति देखते हुए शासन को पुनः मान्यता प्रदान करने हेतु विवश होना पड़ा।
अध्यापक मण्डल को नया कलेवर देते हुए वर्ष 1967 में इसे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नाम से मान्यता मिली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा को निकायों के फौलादी पंजों से मुक्त कराने हेतु सफल आंदोलन किया एवं आर्थिक दृष्टिकोण से भी सफलता प्राप्त की।
धीरे-धीरे संघर्ष के बल पर प्राथमिक शिक्षक भी वेतन आयोग की परिधि में आये और उनको भी राज्य कर्मचारियों/अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त होने लगी। उत्तर प्रदेश का शिक्षक संघ के प्रयासों से आज देश के अन्य राज्यों के शिक्षकों की अपेक्षा आर्थिक रूप से सम्मानजनक स्थिति में पहुॅच गया है । परंतु कुछ फर्जी लोग इस समय महान संगठन के लेटर हेड का दुरुपयोग करते हुए शिक्षक गरिमा के विरुद्ध धड़ल्ले से कार्य कर रहे है । इनके विरुद्ध करवाई होनी चाहिए ।
बैठक में उषा सिंह ,प्रियंका सिंह,रविचंद्र ,विजय, बृजेश यादव ,रामदुलार यादव, विक्रम प्रकाश, सुनील यादव, घनश्याम मौर्य ,मनोज कुमार यादव, धीरेंद्र यादव, सभाजीत, राकेश पांडे , रजनीश,विजय कुमार ,बृजेश कुमार, पवन ,घनश्याम, चंद्र प्रकाश ,ओम प्रकाश, लाल साहब ,प्यारेलाल, राकेश यादव ,विजय कुमार, बृजेश कुमार, अनिल कनौजिया ,विनोद पाल अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए ।

About Author