Jaunpur news पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में शिक्षकों ने की रणनीतिक बैठक

Share

पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में शिक्षकों ने की रणनीतिक बैठक

Jaunpur news पुरानी पेंशन हेतु शिक्षा मित्र पद पर सेवा देने के पश्चात परिषदीय विद्यालयों में नियमित शिक्षक पद पर सेवा दे रहे शिक्षकों ने रविवार को दोपहर में शहर के नवदुर्गा मंदिर पर बैठक की और इस दिशा में हुये प्रयासों पर चर्चा करके रणनीति बनाई ।संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा संघ प्रशासनिक, राजनीतिक और न्यायपालिका तीनों स्तर पर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन, झांसी और सहारनपुर ने शिक्षा मित्र से शिक्षक बने शिक्षकों की सूची पुरानी पेंशन हेतु बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, चन्दौली,बांदा, हाथरस, चित्रकूट, बहराइच और बलरामपुर ने शिक्षा मित्र से शिक्षक बने शिक्षकों से विकल्प पत्र जमा करने के लिए आदेशित किया है और कई जनपदों के जिला बेसिक अधिकारियों ने सचिव से प्रश्नगत प्रकरण में मार्गदर्शन मांगा है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने विभिन्न याचिकाओं में जबाब दाखिल करने को कहा है किंतु लम्बा समय बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से जबाब नहीं दाखिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर भी उनके संघ ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह सहित सत्ता पक्ष के कई नेताओं से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं।संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल से मिलकर जमा विकल्प पत्रों की सूची बनाकर बेसिक शिक्षा परिषद को भेजने और शिक्षा मित्र पद पर की गई सेवा को ई सर्विस बुक में प्रविष्ट कराने के लिए कई बार आग्रह कर चुके हैं।
बैठक में रामनारायण यादव, लालबहादुर यादव, दीपचंद, रामचंद्र पाल, चन्द्र धारी पाल,भुवनेश कुमार पांडेय,सजल यादव, कामाख्या नारायण राय, सरिता सिंह,अनिल कुमार गुप्ता, राजीव सिंह, छोटे लाल कन्नौजिया,पंधारी यादव, रामेश्वर प्रसाद मौर्य, अजय कुमार विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार निषाद, रमेश कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार चौरसिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author